Wednesday, July 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरधूमधाम से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा समारोह

धूमधाम से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा समारोह

रोहित कुमार गुप्ता
सादुल्लानगर /बलरामपुर। सादुल्लाह नगर बाजार में बुद्ध एकता फाउंडेशन के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरुआत त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराते हुए किया गया।धर्माचार्य राजेश अंबेडकर के द्वारा तथागत के जीवन दर्शन पर पूर्ण प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में आए हुए करन पेंटर, हरिप्रसाद, राम तीरथ कनौजिया, राज कुमार बौद्ध, रामकुमार यादव,अरविंद अंबेडकर के द्वारा भी गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किया गया। जिसमें यह विचार गोष्ठी के माध्यम से यह निर्णय लिया गया कि आगामी बुद्ध पूर्णिमा 2025 को पूरे क्षेत्र में विशाल पंचशील धम्म यात्रा निकालकर सम्पूर्ण मानव समाज को शांति का संदेश दिया जाएगा जिसमें डॉक्टर प्रदीप, अलखराज पांडे, राजू भारती,श्याम नारायण, दुर्गेश, जमुना प्रसाद, रोशन लाल, पूरन, विद्या, मीणा, आशा आनंद शर्मा आरती गुड़िया शांति,शशि, कल्पना, संतोष भारती ,युवराज ,अशोक कुमार बौद्ध, अनुराग और धम्म उपासक व उपासिकाये उपस्थिति रही।आयोजक रूप नारायण दिनकर के द्वारा किया गया।।

RELATED ARTICLES

Most Popular