ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

कानपुर(हि.स)। चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगंवा पुलिस चौकी के पास स्थित प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। गुरूवार सुबह जब दुकान स्वामी पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना के बाद पुलिस काफी देर बाद पहुंची। घटना को लेकर चौकी प्रभारी संनिगवां के व्यवहार से कानपुर आदर्श व्यापार मण्डल ने नाराजगी जताई है।

आदर्श व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष राजनीश सोनी ने बताया कि चकेरी के सनिगंवा चौकी के पास प्रकाश ज्वैलर्स नाम से दुकान है। राेज की तरह आज सुबह जब दुकान मालिक पहुंचे तो पता चला अंदर चोरी हो गई है। ज्वैलर्स दुकानदार ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर देर सेे पहुंचे सनिगंवा चौकी प्रभारी को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। वहीं, स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारियों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

घटना की पुष्टि करते हुए चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राम बहादुर

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!