जज के घर नकदी मिलने पर SC की सफाई
कहा-जज निर्दोष, कोई नकदी नहीं मिली, सिफ अफवाह
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से जुड़ी घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के जज से संबंधित घटना पर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। दरअसल, जज के सरकारी आवास से कथित तौर पर आग लगने के बाद बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की जाने बात कही जा रही थी। कोर्ट के बयान में कहा गया कि न्यायमूर्ति वर्मा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव स्वतंत्र और आंतरिक जांच प्रक्रिया से अलग है। शीर्ष अदालत ने कहा कि सूचना मिलने पर दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने साक्ष्य और सूचना एकत्र करने के लिए आंतरिक जांच प्रक्रिया शुरू की है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय ने 20 मार्च की कॉलेजियम बैठक से पहले जांच शुरू कर दी थी। वे आज ही भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद न्यायालय आवश्यक कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेगा।
यह भी पढें : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने क्यों कहा ’हम कूड़ादान नहीं’?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310