Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाछात्र छात्राओं को दी गई समारोह पूर्वक विदाई

छात्र छात्राओं को दी गई समारोह पूर्वक विदाई

मुख्य अतिथि ने दिए शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश

गोंडा। एजाज हुसैन मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को सफल और सार्थक बनाने का मूल आधार है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैयद मेराज हसन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सुखराम भारती ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिनमें पवन कुमार सिंह, आक़िदिर खान, विपिन कुमार शुक्ला, अजय कुमार यादव, फज़लुर्रहमान, मो. जुनैद खान, विष्णुदत्त मिश्रा, नेहा नाज़िया खातून सहित आदि गणमान्य लोग शामिल थे। साथ ही पूर्व प्रधान कासिमुद्दीन, सगीर खान, मो. जुनैद खान, सहज राम गौतम एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी मौजूद रहे।

छात्र छात्राओं को दी गई समारोह पूर्वक विदाई
RELATED ARTICLES

Most Popular