गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले, जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए

गाजियाबाद(हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मामलों में सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा है। दोनों संदिग्ध मरीजों का पृथकवास में इलाज किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बुधवार को बताया कि आज दो मरीजों में मंकीपॉक्स जैसी बीमारी से लक्षण पाए गए हैं। इनके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। दोनों संदिग्ध मरीजों को पृथकवास में उपचार शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी में मुख्य रूप से तेज बुखार के साथ-साथ गले में गांठ हो जाती है। शरीर पर अलग तरह के दाने उभर आते हैं और गले एवं मुंह में अंदर की तरफ छाले बन जाते हैं। इसके कारण मरीज को काफी परेशानी होती है। यदि इसका समय रहते हुए उपचार नहीं किया गया तो गंभीर रूप धारण कर सकती है। इसलिए यदि किसी को भी इस तरह के लक्षण पाए जाते हैं, तो तत्काल प्रभाव से उस मरीज की जांच कराने के बाद पृथकवास में रखकर उपचार कराया जाए।

डॉ. शंखधर ने बताया कि इस बीमारी जैसे लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के मरीज के लिए अलग बेड की व्यवस्था की है ताकि मरीज को उचित चिकित्सा मुहैया कराई जा सके। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें।

फरमान अली

error: Content is protected !!