Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रोडवेज परिचालक के खाते...

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रोडवेज परिचालक के खाते से उड़ाए थे 51 हजार रुपये

मुरादाबाद (हि.स.)। साइबर अपराधियों ने पीतलनगरी रोडवेज के परिचालक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 51 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में पीड़ित परिचालक की तहरीर के आधार पर थाना कटघर पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

बदायूं जिले के सिरासोल बिल्सी निवासी शेखर चौहान पीतलनगरी रोडवेज में परिचालक हैं। उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रुपये है। बीती 5 फरवरी को परिचालक के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई का मैनेजर बताते हुए कॉल की। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का अनुरोध किया। झांसे में आकर परिचालक क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए तैयार हो गया। ठग ने परिचालक के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि इस लिंक पर जाकर डिटेल भर दें। थाना कटघर शो तेजवीर सिंह ने बताया कि रोडवेज परिचालक की तहरीर के आधार पर आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

निमित जायसवाल/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular