किसान विरोधी अध्यादेश समेत विभिन्न मांगों को लेकर रालोद ने लगाया जाम

बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के लोयन मलकपुर गांव में किसान अध्यादेश, गन्ना भुगतान व हरियाणा में किसानों पर हुई लाठीचार्ज, दर्ज मुकदमों के विरोध में मंगलवार को बड़ौत छपरौली रोड पर जाम लगाकर रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने रालोद कार्यकर्ताओं को शांत कराकर जाम खुलवाया। इसके पश्चात बड़ौत इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मांगों का निस्तारण किए जाने की मांग की।  किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ लोयन मलकपुर गाँव में रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रोड जाम किया और धरने पर बैठ गए। रालोद जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि सरकार तीन किसान विरोधी अध्यादेश लायी है। राष्ट्रीय लोकदल इसका हर स्तर पर विरोध करता है। गन्ना भुगतान शीघ्र किया जाये। हरियाणा में किसानों पर हुई लाठीचार्ज व हरियाणा में किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को भी वापस लिया जाये। कहा कि अगर सरकार ने ये बिल वापस नही लिए तो रालोद कार्यकर्ता जंयत चौधरी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आन्दोलन करेंगे। इस मौके पर बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। किसानों ने बड़ौत कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग रखी। इस दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश मलिक, युवा जिलाध्यक्ष परमेंद्र तोमर, जयवीर तोमर, विकास प्रधन, अनिरूद्ध प्रधान, मुनेश बरवाला, नरेश ठेकेदार, नीटा पहलवान, संजू तोमर, अक्षय मलिक आदि मौजूद थे।
 

error: Content is protected !!