44 2

कनाडा ने अमेरिका के प्रति किया बड़ा ऐलान

कहा-सभी पुराने रिश्ते खत्म’, देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

इंटरनेशनल डेस्क

ओटावा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव बना हुआ है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ कनाडा के रिश्तों को लेकर बयान दिया है। कनाडा के पीएम कार्नी ने कहा, ’कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म हो गया है।’ बता दें, ट्रंप ने अमेरिका में निर्मित नहीं होने वाले सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा और ये कनाडा की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।

यह भी पढें : UP : अब आसान नहीं होगा नारकोटिक्स दवाएं खरीदना!

मार्क कार्नी ने क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के ऐलान के बीच 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अपने अभियान को बीच में ही रोक दिया और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध को लेकर रणनीति पर काम करने के लिए कैबिनेट सदस्यों की बैठक के लिए ओटावा लौट गए। उन्होंने ऑटो टैरिफ को ’अनुचित’ बताया। पीएम कार्नी ने अमेरिका और कनाडा के रिश्तों को लेकर अपना रुख साफ करते हुए देश की जनता को यह भी चेतावनी दी कि ट्रंप ने अमेरिका के साथ संबंधों को स्थायी रूप से कनाडा के लिए बदल दिया है। इसी के चलते भविष्य में किसी भी व्यापार समझौते की परवाह किए बिना, ’पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा’।

यह भी पढें : UP : ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल, इतने हुए सस्पेंड

’यूएस के साथ खत्म हो गया पुराना रिश्ता’
मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ कनाडा के पुराने रिश्ते खत्म होने का ऐलान कर दिया और कहा, “अमेरिका के साथ हमारा अर्थव्यवस्थाओं, सुरक्षा और सैन्य सहयोग पर संबंध आधारित था, लेकिन अब हमारा अमेरिका के साथ पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।“ कनाडाई पीएम ने साथ ही ये भी कहा कि कनाडा ऑटो टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे। बता दें, मार्क कार्नी ने 14 मार्च को जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

यह भी पढें : UP : बर्खास्त किए जा सकते हैं कई पीसीएस अधिकारी

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!