Screenshot 20240806 205808 Chrome

एक नवजात शिशु बच्ची लावारिश हाल में मिली

मंजीत शर्मा

गोंडा थाना परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेक्सडिया जनपद गोण्डा में एक नवजात शिशु बच्ची लावारिश हाल में मिला हुआ था जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के नंबर प्राप्त हुई थी। परसपुर की पुलिस एवम चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा लावारिश नवजात शिशु को इलाज हेतु महिला चिकित्सालय SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एस .दयाल से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने वताया की बच्चे के इलाज एवम देखरेख हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है । बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया CARA भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेग्युलेशन अनुसार केयरिंग पोर्टल पर बेबसाइट www. Cara. com पर इच्छुक दम्पति आवेदन कर सकते है।चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्र ने बताया कि नवजात को पूर्णता स्वस्थ हो जाने पर न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करके बाल हित में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान काउंसलर नीतू त्रिपाठी सुपरवाइजर माखनलाल तिवारी SNCU वार्ड के स्टाफ रंजीत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!