Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउप्र बजट: संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना से करीब दो लाख छात्रों...

उप्र बजट: संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना से करीब दो लाख छात्रों को मिला लाभ

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विधान भवन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को कहा कि,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को एकीकृत करते हुए नई योजना ‘संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ कर दिया गया है।

इस योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2023 तक 1,86,270 छात्र छात्राओं को लाभ हुआ तथा लगभग 58 करोड़ 46 लाख रुपये की धनराशि व्यय की गई। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण एवं उद्देश्यपरक शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक मण्डल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जिसकी कुल निर्माण लागत 1267 करोड़ रुपये है। 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है। वर्तमान में कक्षा-6 के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारम्भ हो चुका है।

वित्तमंत्री ने आगे कहा कि कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक की कुल 02 बालिकाओं को स्वजातीय विवाह की स्थिति में 55,हजार रुपये एवं अन्तर्जातीय प्रकरणों में 61 हजार रपये की रकम दिये जाने का प्राविधान है। इस योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2023 तक लाभार्थी श्रमिक संख्या 2,38,856 है तथा लगभग 1302 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गई है।

दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular