इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में फिएस्टा 2025’ का उद्घाटन
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में बहुप्रतीक्षित वार्षिक महोत्सव ’फिएस्ता 2025’ का मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शानदार उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चांसलर और संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मैडम चांसलर श्रीमती अज़रा वसीम उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने लक्ष्यों को अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और सफलता हासिल करने में धैर्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में न केवल अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को मानसिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करते हैं।“
इस अवसर पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने छात्रों को कामयाबी का मंत्र देते हुए कहा कि अगर ख़ुद पर यक़ीन हो, तो मुश्किल से मुश्किल दिखने वाले ख्वाब को भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास हमेशा से रहा है कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा प्रदान की जाए और ऐसे कार्यक्रमों से उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिले। ’फिएस्ता’ एक मंच है जहां छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं और समाज के विभिन्न पहलुओं से जुड़ सकते हैं।“ कुलपति ने स्वागत संबोधन देते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के समग्र विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया, जिसमें बौद्धिक वृद्धि, कौशल विकास, शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक सहभागिता और नेतृत्व को प्राथमिकता दी जाती है। विशिष्ट अतिथि मैडम चांसलर श्रीमती अज़रा वसीम ने कहा, “इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने हमेशा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इस महोत्सव के जरिए छात्र-छात्राओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर मिल रहा है। मैं इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी परिवार को बधाई देती हूं।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय गान प्रस्तुत किया गया, जिससे समस्त दर्शकों का उत्साह बढ़ गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी जारी रही, जिसमें छात्रों ने अपनी विविधता से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह का समापन एक शानदार क़व्वाली प्रस्तुति के साथ हुआ, अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। ’फिएस्टा 2025’ का यह भव्य उद्घाटन छात्र छात्राओं को एक सशक्त मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। कार्यक्रम में प्रो. चांसलर डॉ सैयद नदीम अख्तर, वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ के कार्यकारी निदेशक सैयद फ़ौज़ान अख्तर, निदेशालय, अंतरराष्ट्रीय मामले के कार्यकारी निदेशक सैयद अदनान अख्तर, इन्क्यूबेशन और उद्यमिता केंद्र एवं इंटीग्रल स्टार्टअप फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निदा फातिमा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।