Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआयकर विभाग ने मुरादाबाद एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मारा छापा

आयकर विभाग ने मुरादाबाद एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मारा छापा

मुरादाबाद (हि.स.)। जनपद मुरादाबाद और अमरोहा के सबसे चर्चित एक्सपोर्टर सीएल गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। टीमों के वाहन में चुनाव ड्यूटी का स्टीकर लगा हुआ है। ताकि कोई समझ न पाये।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की कई टीमों ने मंगलवार को तड़के एक्सपोर्टर सीएल गुप्ता के कटघर प्रभात मार्केट स्थित आवास, रामगंगा विहार में बने सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल और सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के अलावा अमरोहा में सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फैक्टरी में एक साथ छापा मारा।

एक्सपोर्टर से जुड़े एक डॉक्टर दम्पति के यहां भी छापेमारी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बल भी मौजूद है। कार्रवाई के दौरान परिवार के किसी सदस्य और कर्मचारी को अंदर और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। सभी के नम्बर भी बंद आ रहे हैं। इस छापेमारी की कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया और पुलिस प्रशासन भी इस पर कुछ बोलने का तैयार नहीं है।

दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular