Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआज़मगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े फर्नीचर व्यवसायी को गोली मारी

आज़मगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े फर्नीचर व्यवसायी को गोली मारी

आजमगढ़ (हि.स.)। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर आदमपुर में मंगलवार को अपनी फर्नीचर की दुकान के बाहर खड़े व्यवसायी को गोली मार कर बाइक से आए दो बदमाश नकदी से भरा बैग लूट कर भाग गए। गोली से घायल व्यवसायी को स्थानीय लोग आनन फानन में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए, जहां उपचार जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की छानबीन करने के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी रियाजुल इस्लाम देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर में किराए के घर व दुकान में रहकर फर्नीचर का कारोबार करते हैं। मंगलवार को वह दुकान के ऊपर ही अपने किराए के घर से सीढ़ी से रुपये का भरा बैग लेकर नीचे उतरकर बाहर सड़क पर जैसे ही आए, बाइक से अचानक दो बदमाश धमक पड़े और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। व्यवसायी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों तुरंत पैर व हाथ में गोली मार दी और बैग लूट कर भागने में सफल हो गए। बैग में महज 5 हज़ार रुपये ही बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सूचना मिली कि व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारी है। घायल के हाथ व पैर में गोली लगी है। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि किसी पुराने विवाद में गोली मारी गई है। पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

राजीव/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular