आगरा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर लूट
आगरा (हि.स)। अज्ञात बदमाशों ने आगरा पुलिस को मंगलवार को खुली चुनौती दे डाली। दिनदहाड़े लाखों रुपयों की लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी आगरा मुनिराज, एसपी सिटी विकास कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता इलाके में सुधीर फिलिंग पेट्रोल पंप स्थित है। पेट्रोल पंप कर्मचारी मनोज शर्मा के मुताबिक तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे जिनके हाथों में असलहे थे। इन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और गोली मारने के बाद कर्मचारी मनोज शर्मा से 11 लाख रुपए का थैला लूटकर फरार हो गए। इस घटनाक्रम के बाद कर्मचारी और पंप स्वामी द्वारा इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई। स्वयं एसएसपी आगरा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।
दरअसल पुलिस के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश सवार थे। पेट्रोल पंप स्वामी और कर्मचारी पंप से 500 मीटर की दूरी पर एचडीएफसी बैंक में 11 लाख रुपए की रकम जमा कराने जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीनों बदमाशों ने पहले बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। गोली कर्मचारी के हाथ में लगी है।
इस घटना के बाद बदमाश बैग छीनकर एक मोहल्ले में भाग रहे थे। तभी पब्लिक के लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे। उस मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गए और एक अन्य युवक की मोटरसाइकिल छीनकर ले गए। बदमाशों की ताजा स्थिति मथुरा जनपद इलाके में मिली है। जहां एसएसपी मथुरा और एसएसपी आगरा बदमाशों के केस वर्क आउट के लिए दोनों प्रयास कर रहे हैं।