अलीगढ़ : खिलौना फैक्टरी में फटा सिलेंडर, दो की मौत
अलीगढ़(हि.स.)। जनपद में मंगलवार को एक खिलौने की फैक्टरी में सिलेंडर फट गया। धमाके से इमारत का एक हिस्सा गिरा, जिसके नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है।
सराय मिया स्थित एक खिलौने की फैक्टरी में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट की वजह से जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढह गया और सभी लोग मलबे में दब गए। इस घटना के पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। अभी तक उनकी पहचान पुलिस नहीं कर पायी