अमिताभ बच्चन ने अंगदान करने का लिया संकल्प, ग्रीन रिबन के साथ शेयर की तस्वीर
मोनिका शेखर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अंगदान करने का संकल्प लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके कोट पर एक छोटा हरे रंग का रिबन लगा है, जो अंगदान के संकल्प का प्रतीक है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं…मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए लगाया हुआ है।’
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का 3675वां ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बी के अंगदान करने के फैसले पर उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। 77 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं। पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन 28 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। लगभग एक महीने पहले ही अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में होगी। अमिताभ बच्चन निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन निर्देशक रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।