Gonda News : दो दिन के लिए उपवास पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा शुक्ला शुक्रवार को अपने केंद्र पर आईफ़ा के आहवान पर न्यूनतम वेतन प्रदान करने, सेवानिवृत्ति पर पेंशन व फंड देने, कोविड-19 में काम करने पर अतिरिक्त भत्ता 5000 प्रति माह करने, कोरोना महामारी से बीमार होने पर इलाज पर खर्चे 10 लाख रुपए देने तथा मृत्यु पर परिजनों को 50 लाख रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर दो दिवसीय उपवास पर बैठी। उन्होंने प्री प्राइमरी में कार्यकत्री, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी को समायोजित किए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वह आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू के आहवान पर दो दिवसीय आंदोलन में अपनी मांगों के संदर्भ में उपवास कर रही हैं।

error: Content is protected !!