गोंडा की दो सीटों पर कुल 25 नामांकन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीटों पर आगामी 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 25 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के उपरांत विधि मान्य उम्मीदवारों को छह मई को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि है। जिले की दो लोकसभा सीटों गोंडा व कैसरगंज पर आगामी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि गोंडा संसदीय सीट पर नाम निर्देशन पत्र जमा होने की अंतिम समय सीमा समाप्त होने तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। इनमें भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा से श्रेया वर्मा, बसपा से सौरभ मिश्रा, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से कुलदीप व विनोद पटेल, राष्ट्रवादी पार्टी से विनीता कौशल, भारतीय उदय निर्माण पार्टी से विनय कुमार सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राघवेंद्र, तथा अरुणिमा पाण्डेय, राम उजागर व ओम प्रकाश तिवारी (सभी निर्दल) शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार कैसरगंज लोकसभा सीट से भी कुल 12 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस सीट से नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों में भाजपा से करण भूषण सिंह, समाजवादी पार्टी से भगत राम मिश्र, बहुजन समाज पार्टी से नरेंद्र पाण्डेय, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से विनोद पटेल तथा अरुणिमा पाण्डेय, चंद्र प्रकाश सिंह, विनीत कुमार सिंह, नवी अहमद, संजीव कुमार, अशोक सिंह, गोविंद, जयचंद सिंह (सभी निर्दल) शामिल हैं।

मां, भाभी व पत्नी ने उतारी आरती

बताते चलें कि कैसरगंज सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है। उन्होंने आज मध्यान्ह अपने बड़े भाई गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, चचेरे भाई सुमित भूषण सिंह व सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और अभिजित मुहूर्त में रिटर्निंग आफीसर एम. अरुन्मौलि के समक्ष चार सेट नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इससे पूर्व बिश्नोहर पुर स्थित आवास पर उनकी मां पूर्व सांसद केतकी सिंह, पत्नी नेहा सिंह, भाभी डॉ. राजश्री सिंह ने आरती उतारकर आशीर्वाद दिया। मां केतकी सिंह ने सगुन के रूप में दही खिलाकर भाजपा प्रत्याशी को घर से रवाना किया गया। नामांकन के लिए जिला मुख्यालय आते समय करण भूषण सिंह का जगह-जगह बुलडोजर से फूल बरसाकर स्वागत किया गया। वह आज पूर्वान्ह सैकड़ों गाड़ियों के काफिले और समर्थकों के साथ श्रीरघुकुल विद्यापीठ पहुंचे, जहां साधु संतों का आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए करण भूषण सिंह ने कहा कि हमारे लिए आज बहुत खुशी का दिन है। एक छोटे से कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। मैं अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लेकर राजनीति में पर्दापण कर रहा हूं। उनका भी मुझे लगातार आशीर्वाद मिलता रहेगा। पिता के अधूरे कार्यों को मैं पूरा करूंगा।

यह भी पढें : राम लला का निमंत्रण ठुकराने वालों को चुनाव में ठुकरा दें-केशव

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!