Shravasti : डीएम ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कैम्पस के पीछे बनाए गए वन स्टॉप सेंटर आप की सखी (आशा ज्योति केन्द्र) का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को बेहतर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। वहीं वन स्टाप सेंटर पर आने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराते रहने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर बन जाने से निराश्रित/उत्पीड़ित बालिकाओ/महिलाओं को ठहरने की व्यवस्था है। अब उन्हंे एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर (आशा ज्योति केन्द्र) का मुख्य उद्देश्य निजी और सार्वजनिक स्थानों पर परिवार, समुदाय के भीतर या बाहर, कार्यस्थल पर हिंसा से प्रभावित महिला को सहयोग प्रदान किया जाना है। साथ ही उन्हें इस सेंटर द्वारा न्याय और पुनर्वास के लिए मदद भी की जा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आरपी चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव सहित वन स्टाप सेंटर पर तैनात महिला आरक्षी गण उपस्थित रही।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी