Gonda : पांच अधिवक्ताओं के खिलाफ FIR

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कर्नलगंज के नायब तहसीलदार ने पांच अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में शासकीय कार्य व चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न डालने के सम्बंध में अभियोग दर्ज कराया है। विलम्ब से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली कर्नलगंज में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह ने कहा है कि 18 मार्च 2024 को उपजिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी। इसी बीच अधिवक्ता गण धर्मेन्द्र मिश्रा, हरिश्चन्द्र, राकेश तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रतापबली सिंह आदि अपने अन्य साथियों के साथ एकत्र होकर एसडीएम के कार्यालय कक्ष में आ गए और नायब तहसीलदार परसपुर की अदालत द्वारा पारित एक न्यायिक आदेश को हंगामा करते हुए निर्वाचन कार्य में अवरोध पैदा किया। साथ ही तेज-तेज आवाज में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए मारपीट की धमकी देने लगे। इनके अभद्रतापूर्ण व्यवहार के कारण निर्वाचन एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई तथा विभिन्न प्रकार से धमकी देते हुए देख लेने की बात कही गई। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार परसपुर एवं नायब तहसीलदार कर्नलगंज आदि उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण में पांच अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 143, 504, 506, 353 व 186 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक आशीष कुमार को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!