Gonda : विदेश भेजने के नाम पर 1.40 लाख की ठगी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सऊदी अरब में नौकरी लगवाने तथा बीजा व टिकट के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए ठगी किए जाने का अभियोग दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि बब्लू पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम कन्नापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच पर पुलिस से शिकायत की गई थी कि गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी रमेश दुबे पुत्र शंभूनाथ तथा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अखडेरा निवासी शाहे उमम पुत्र सिराजुद्दीन ने गुमराह करके सऊदी अरब से बीजा मंगवाकर 55 हजार रुपये प्रतिमाह पर लिफ्ट इंजीनियर के साथ हेल्पर की नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए आनलाइन व नगद ले लिए। उन्हें बीजा व टिकट की पीडीएफ उपलब्ध करा दिया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि यह लिफ्ट इंजीनियर हेल्पर के बजाय लेबर का बीजा है, जो रोड पर मिट्टी खोदने का काम करता है। साथ ही फ्लाइट का टिकट भी फर्जी है। एएसपी ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर गुरुवार को स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!