Gonda : कनाड़ा के ठगों ने हड़पा था डेढ़ लाख, हुए वापस

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से साइबर ठगों द्वारा निकाले गए करीब डेढ़ लाख रुपए को स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वापस करा दिया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उचित माध्यम से कनाडा पुलिस को सूचित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने क्रेडिट कार्ड कैंसिल कराने के लिए गूगल पर सर्च किया तो वहां पर एक नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर बात किया तो जालसाजों ने उन्हें अपने मोबाइल पर ‘रिमोट एक्सेस ऐप’ डाउनलोड करने को कहा। यह ऐप डाउनलोड करने पर साइबर अपराधियों ने उनके फोन का एक्सेस लेकर 149900 रुपए उनके खाते से उड़ा दिए और उनका क्रेडिट कार्ड भी कैंसिल नहीं हुआ। पीड़ित ने दोबारा जालसाजों को फोन करने का प्रयास किया तो नंबर बंद हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी ने साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच कराई तो पता चला कि कनाडा में रहने वाले साइबर अपराधियां ने यह फ्रॉड किया है। साइबर सेल में तैनात हरिओम टंडन, राजेंद्र कश्यप, मनीष और सुमित शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से ठगे गए 149900 को वापस करा दिया। एसपी ने बताया कि ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उचित माध्यम से कनाडा पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा गया है। खाते में पैसा वापस आने पर गुरुवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से भेंटकर धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!