राष्ट्र के निर्माण में संस्थान ( NGO) की अहम भूमिका: विनीता श्रीवास्तव

  • गोंडा । अवध क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली संस्थाओं ( NGO) के साथ बैठक का आयोजन विश्व हिन्दू महा संघ की जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व श्री ज्ञान विद्या पीठ सेवा शिक्षण संस्थान गोंडा के आवास पर किया गया। राज्य खाद्य रसद आयोग सदस्य व NGO कोर कमेटी के चेयरमैन सरोज प्रसाद के नेतृत्व में बैठक समन्न की गई। बैठक में लखनऊ से महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष विनीता श्री वास्तव, जरिया फाउंडेशन के संयोजक ममता जिंदल , ग्रामीण प्रगति समिति के अध्यक्ष किरण बहादुर,अनुपम कला केंद्र की अध्यक्ष अनुपम सिंह उपस्थित रहीं। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई ।वर्तमान समय में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में NGO की क्या अहम भूमिका है इस पर चर्चा की गई तथा यह भी चर्चा भी कि आने वाले समय में सरकार द्वारा घोषित सम्पूर्ण योजनाओं का लाभ हमारे NGO को मिलता रहे जो कि राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करती है।इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर शिक्षण एवम् महिला कल्याण सेवा संस्थान , समाज कल्याण सेवा संस्थान , बाबा राम स्वरूप शिक्षण संस्थान,नेहरू युवा मंडल ,सीमा समूह के अध्यक्ष के साथ तमाम NGO के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!