UP News: स्वास्थ्य विभाग की 56 टीमों ने शुरु की धार्मिक स्थलों पर कोरोना जांच


– धार्मिक स्थलों से सीधे जुड़े लोगों की होगी बराबर जांच

कानपुर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल के बीच भले ही धीरे-धीरे सभी चीजों को खोल दिया गया हो पर अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी साफ कर दिया है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने धार्मिक स्थलों पर कोरोना जांच के लिए 56 टीमों को तैनात किया है। यह टीमें धार्मिक स्थलों से सीधे जुड़े लोगों की बराबर जांच करेंगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भी जांच की जाएगी। 

बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने मंदिर के पुजारी और सेवकों का कोरोना टेस्ट किया। बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट के पुजारी महंत इच्छागिरी महाराज ने बताया कि जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखने की मंशा से सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिरों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन को आते हैं, जिससे संक्रमण के बढऩे की संभावना हो सकती थी। जिला प्रशासन की इस पहल से मंदिर प्रबंधन पूर्ण रूप से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जिला प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थलों पर कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 56 टीमें मंदिर, गिरिजाघर, गुरुद्वारा और मस्जिद के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पुजारी सेवक व मंदिर स्टाफ की कोरोना जांच की प्रक्रिया की जा रही है।

error: Content is protected !!