UP News: सीमा द्विवेदी ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, ख़ुशी की लहर

जौनपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा से उत्तर प्रदेश के आठ उम्मीदवारों ने विधान भवन के तिलक हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले में तीन बार विधायक रह चुकी सीमा द्विवेदी ने मंगलवार को भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल किया। 
सीमा द्विवेदी के राज्यसभा में जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जौनपुर के सुजानगंज ब्लाक अंतर्गत अचकारी गांव निवासी डॉ. सीमा द्विवेदी ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपने कैरियर का शुरुआत किया। 1995 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य बनी। भाजपा से तीन बार विधायक रह चुकी है। पहली बार 1996 में गड़वारा से विधायक बनी। वही 2007 में पुनः गड़वारा से तथा 2012 में परिसीमन के बाद पुनः मुंगराबादशाहपुर से विधायक बनी। सीमा द्विवेदी के पिता स्व. मातासेवक उपाध्याय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा 45 वर्ष तक सिकरारा के ब्लाक प्रमुख रहे। तेज तर्रार विचारधारा की सीमा द्विवेदी शुरू से ही भाजपा से जुड़ी रहीं। पार्टी ने इनकी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए इन्हें मैदान में उतारा है।

error: Content is protected !!