UP News : संस्कृत में गाइए मधुर गीत और जीतें पुरस्कार

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। संस्कृत दिवस नजदीक है। ऐसे में संस्कृत भाषा प्रेमियों ने की तरह की प्रतियोगिताएं शुरू की हैं। इसी में एक प्रतियोगिता संस्कृत में गीत गायन की है। इसके लिए आप अपने गायन का एक वीडियो तैयार कर पोस्ट कर सकते हैं। आपके इन मधुर गीतों को पुरस्कृत करने का आधार दर्शकों के लाइक्स का होगा।
कानपुर विद्या मंदिर में संस्कृत की वरिष्ठ शिक्षिका संध्या ठाकुर ने बताया कि जो भी संस्कृत में गायन कर सकते हैं उनके लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका है। इसके लिए एक फेसबुक पेज संस्कृतरसास्ववादः तैयार किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। नियमों के अनुसार गायन का वीडियो तैयार करने से पहले प्रतिभागी अपना परिचय दें। गीत का टाइटिल बताएं। फिर गीत का गायन करें। गीत का समय पांच मिनट का होगा। वीडियो 9627710390 पर व्हॉट्सएप कर सकते हैं। प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम 15 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

error: Content is protected !!