UP News : बीएचयू अस्पताल में बम की सूचना पर पुलिस घंटों रही परेशान, कुछ नहीं मिला, राहत की सांस

श्वान दस्ते ने घंटों अस्पताल का कोना-कोना छान मारा, परिसर में बढ़ाई गई सतर्कता

वाराणसी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल में सोमवार को बम रखे जाने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। अस्पताल परिसर में आनन-फानन में श्वान दस्ते के साथ सुरक्षा कर्मी और अफसर भी पहुंच गये। स्वान दस्ते (डॉग स्क्वायड) ने अस्पताल का कोना-कोना छान मारा। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने पर मरीजों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने भी राहत की सांस ली।
प्रदेश की राजधानी लखनउ में किसी ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि बीएचयू अस्पताल में बम रखा गया है। अस्‍पताल के बिजली कनेक्‍शन से धमाका की धमकी भी दी गई। सूचना पाते ही वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियों के अफसर, प्रशासनिक अफसरों और पुलिस की टीम बीएचयू पहुंच गई। विश्वविद्यालय प्राक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने भी सावधानी बरतते हुए बिजली कनेक्‍शन कम लोड पर कर दिया। अस्‍पताल परिसर में पहुंचे सुरक्षा एजेंसियाें के जवानों ने श्वान दस्ते के साथ अस्पताल का हर कोना छान मारा। दस्ते ने अस्पताल के सभी कमरों के साथ ही मरीजों के बैठने के स्थान, सामान, पार्किंग स्थल की अपरान्ह तक तलाशी ली। परिसर में बम की सूचना और श्वान दस्ते को सघन तलाशी लेते देख मरीज और उनके परिजन भी सहम गये। अस्पताल में मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी होने के बीच छानबीन में पता चला कि परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं है तो सभी ने राहत की सांस ली। 
इस संबंध में आईपीएस अफसर आदित्य लांग्हे ने बताया कि पूर्वांह में कंट्रोल रूम द्वारा लंका पुलिस को सूचना मिली कि बीएचयू अस्पताल में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही तत्काल लंका थाना प्रभारी, बीएचयू चौकी प्रभारी और भेलूपुर सीओ मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते ने भी अस्पताल में पहुंचकर छानबीन की। जांच में कोई संदिग्ध विस्फोटक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बीडीएस की चेकिंग जारी है। सूचना देने वाले नंबर की जाँच कर व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अस्पताल परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!