UP News : पीएम स्वनिधि योजनाः पचास रेहड़ी-पटरी वालों को वितरित किए गए चेक

गाजियाबाद(हि.स.)। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पचास रेहड़ी पटरी वाले लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। हालांकि इस योजना के तहत गाजियाबाद में 7874 लोगों को लाभ मिलेगा। देश में पीएम स्वनिधि योजना में गाजियाबाद ने  नौवां स्थान हासिल किया है।

इस अवसर पर मेयर  आशा शर्मा ने कहा कि इस योजना से वेंडरों और गरीबों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए भी पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मदद दी  जा रही है। साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि यह योजना गरीबों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री ने शुरू की है, जिससे कि कोरोना काल में वह अपना कारोबार शुरू कर सके। यह दस हजार य्रपये तक का सिक्योरिटी लोन है। समय से भुगतान करने पर सात प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। 

नगर आयुक्त  महेंद्र सिंह तंवर ने भी लाभार्थियों को  चेक वितरित करते हुए इस योजना के  बार में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने  बताया कि गाजियाबाद शहर में शहरी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में कुल  24143 लोगों ने पंजीकरण कराया है।  योजना  के तहत अभी तक 7874 लोगों को  लाभ मिल चुका है। डूडा के माध्यम से लोगों को योजना का लाभ दिया जा  रहा है। कार्यक्रम में  भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  भी पहुंचे। 

error: Content is protected !!