UP News : सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से फेल- राजीव शुक्ला

उन्नाव (हि.स)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को शहर के कब्बाखेड़ा स्थित आलमबाग रिसार्ट में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, मगर वह नौकरी भी नहीं दे पाई। प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म थमने का नाम नही ले रही है। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से फेल है। युवा बेहाल, किसान परेशान है। उन्होनें बांगरमऊ उपचुनाव में कांग्र्रेस की प्रत्याशी आरती बाजपेई के लिए वोट मांगा और भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। 

इस्तीफे से बांगरमऊ चुनाव में नही पडे़गा असर
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि बांगरमऊ चुनाव में इसका कोई असर नही पडे़गा। पूर्व सांसद पिछले एक साल से अधिक समय से पार्टी को समय नही दे पा रही थी। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूर्व सांसद को बहुत सम्मान किया। मगर चुनाव से कुछ पहले पार्टी छोड़ना उनका व्यक्तिगत निर्णय है।

error: Content is protected !!