Gonda News : व्यापारी दिवस पर व्यापार मण्डल ने वितरित किया मास्क

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी दिवस के अवसर पर भरत मिलाप चौराहे पर राह चलते लोगों को मास्क वितरण कर जन जागरण अभियान चलाया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन की गोण्डा इकाई द्वारा व्यापारी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के भरत मिलाप चौराहे पर मास्क वितरण करते समय लोगों को जागरूक किया गया कि बाहर निकलते समय मुंह और नाक पर मास्क अवश्य लगाएं। दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। घर में साबुन से 20 सेकेण्ड तक अच्छी तरह दिन में कई बार हाथ जरूर धोएं। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी जगदीश रायतानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में साप्ताहिक बंदी केवल रविवार को कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं। जिलाध्यक्ष मंसूर अहमद शमसी ने दुकानदार भाइयों से आग्रह किया कि सभी दुकानदार एवं कर्मचारी दुकान में मास्क लगाकर ही बैठें। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश न करने दें। किसी भी हालत में पांच लोगों से अधिक भीड़ में खड़ा होने दें। नगर अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य ने कहा कि छूट हमें प्रशासन ने दी है, न कि कोरोना ने। यह एक जानलेवा बीमारी है। इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हामिद अली राइनी, अतीक अहमद, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कैलाश लधवानी, कप्तान सिंह, शिव कुमार सोनी, पंकज सोनी, दीपक मराठा, प्रेमचंद्र, शिव कुमार गुप्ता एवं रामचंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!