Gonda News : कोविड प्रोटोकाल के तहत संचालित हो रही विश्वविद्यालयी परीक्षाएं

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की अवशेष परीक्षाएं कोविड प्रोटोकाल के तहत संचालित हो रही हैं। विदित हो कि चल रही विश्वविद्यालयी परीक्षाएं कोरोना प्रकोप के कारण शासन के आदेश के अनुक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा सहसा स्थगित कर दी गई थीं। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष अथवा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के बिना डिग्री न देने की बात कही। न्यायालय के इसी आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय ने स्नातक-परा स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई गई। मंगलवार को प्रथम पाली में एम.कॉम. और बी.ए. तृतीय वर्ष राजनीति विज्ञान के नामांकित 401 परीक्षार्थियों में से 379 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 02 से 05 अपराह्न की पाली में परास्नातक की परीक्षाओं में नामांकित 1019 परीक्षार्थियों में 938 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शाम की पाली में 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रत्येक कक्ष को एवं परिसर के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों को सैनिटाइज कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं ज्येष्ठ केंद्राध्यक्ष डॉ. वंदना सारस्वत के नेतृत्व में महाविद्यालय की परीक्षा पुनः पूर्व उत्साह से आरंभ हुईं। महाविद्यालय की शुरू हुई इस विश्वविद्यालय-परीक्षा में मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. राम समुझ सिंह, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, डॉ. बी. पी. सिंह, अध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डॉ. जे. बी. पाल, एसो. प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. वी.सीएच. एन. के. श्रीनिवासा राव, एसो. प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, डॉ. जय शंकर तिवारी, एसो. प्रोफेसर, हिंदी विभाग, डॉ. चमन कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर, बी. एड. विभाग, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. ममता शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग ने सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में कोविड मानकों के आधार पर परीक्षा संपन्न कराई।

error: Content is protected !!