Gonda News:समाजसेवी का निधन, श्री अधिकारी महाराज का स्वागत समारोह रद्द
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक कस्बे में गुरुवार को अयोध्या धाम के श्री अधिकारी जी महाराज का आगमन हुआ। इस दौरान कस्बे सहित क्षेत्र के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता एवं संभ्रांत लोग उनके स्वागत को लेकर यहां मौके पर मौजूद रहे। हालांकि विषम परिस्थितियों में उनके स्वागत का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। आपको बता दें कि महाराज श्री के यहां पधारने के वक्त ही अचानक इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के बेंदुली गांव निवासी व क्षेत्र के अग्रणी समाजसेवी ज्ञान प्रकाश शुक्ला के निधन हो जाने के कारण स्वागत कार्यक्रम निरस्त किया गया। कस्बे में महाराज श्री की मौजूदगी में सभी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना किया कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति दे। बाद में महाराज श्री समेत इटियाथोक क्षेत्र के तमाम लोग मृतक श्री शुक्ला के अंतिम संस्कार में अयोध्या धाम पहुंचे। गौरतलब है कि श्री शुक्ल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। इस दुखद खबर को सुनकर क्षेत्र के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दे कि श्री शुक्ल सनातन धर्म की कथाओं के प्रचार प्रसार में अधिक रुचि रखते थे और उन्होंने अबतक अपने बेंदुली गांव में कई बार पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महराज के कथा का आयोजन भी करवा चुके थे। श्री शुक्ल महाराज श्री के परम शिष्य भी थे। सामजिक कार्यो में यह काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। इनके निधन की खबर को पाकर घर परिवार सहित पूरा गांव व क्षेत्र शौक में डूब गया। सैकड़ो की संख्या में लोगो ने उनके गांव बेंदुली पहुंचकर शोक सम्बेदना व्यक्त की।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310