Gonda : पुलिस मुठभेड़ में ‘राजा’ जख्मी, चार धरे गए

कर्नलगंज के सर्राफा व्यापारी से लूट की 48 लाख की सम्पत्ति बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को तड़के एक मुठभेड़ में गत माह सर्राफा व्यवसायी से भारी लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 48 लाख रुपए कीमत की लूट की सम्पत्ति बरामद की है। पुलिस मुठभेड़ में जख्मी एक बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि बीते पांच मार्च 2024 को रात करीब 10 बजे जिले के कर्नलगंज कस्बे के गांधीनगर निवासी सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ शाह पुत्र हरिद्वार शाह अपने सहयोगी के साथ हिसाब-किताब करके दुकान बंद करने की तैयारी में थे कि दो बदमाश अचानक घुस आए और तमंचे की नोक पर 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना व एक लाख 80 हजार रुपए नकद डरा धमका कर लूट ले गए। विलम्ब से मिली इस सनसनीखेज लूट की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वाट, सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के अनावरण के लिए 05 टीमों का गठन किया। एसपी ने बताया कि टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए 04 शातिर बदमाशों को चिन्हित किया गया।

आज तड़के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ में राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा, सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय व. सूरज पाण्डेय पुत्रगण राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार थाना परसपुर जनपद गोंडा तथा फरहान अंसारी पुत्र इदरीश अंसारी निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), दो लाख 22 हजार रुपये नगद, लूट के पैसों से खरीदी गयी एक कार कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये व एपल मोबाइल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए (कुल कीमत करीब 48 लाख रुपए) मूल्य की वस्तुएं बरामद की गईं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राघवेंद्र पांडेय उर्फ़ राजा घायल हो गया, उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरहान अंसारी के खिलाफ नौ तथा राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा, सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय व सूरज पाण्डेय के खिलाफ तीन-तीन अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घटना के सफल अनावरण व लूट का माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह और उनकी पूरी टीम, एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी अमित पाठक, अरुण कुमार, हृदय नारायण दीक्षित, रवि कुमार, रणधीर सिंह, राजू सिंह व अंशुमान पांडेय शामिल रहे।

एसपी के अनुसार, पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि राघवेन्द्र उर्फ राजा सर्राफे की दुकान पर कुछ वर्ष पूर्व कई दिनों तक काम किया था। परिणाम स्वरूप् वह वहां के दिनचर्या से भलिभाँति परिचित था। राघवेंद्र ने अपने भाई सूरज व सत्येंद्र के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई गई। घटना के कुछ दिन पूर्व उन्होंने दो हेलमेट खरीदे तथा सड़क की दुकान से जैकेट तथा लोअर खरीदा। सह अभियुक्त फरहान अंसारी से घटना कारित करने हेतु तमंचे खरीदे गए। राजा दुकान की तरफ आने जाने वाली तंग गलियों व रास्तों से भलीभांति परिचित था। परिणाम स्वरूप बाजार बंदी के दिन उसने सन्नाटा होने का लाभ उठाकर घटना को अंजाम दिया तथा लूटे गये आभूषणां को सूरज पांडेय द्वारा लखनऊ के अमीनाबाग में बताशे वाली गली में ज्वेलर्स की दुकान पर बेंचकर प्राप्त पैसे से लखनऊ में एप्पल मोबाइल व लखनऊ कार बाजार से सेकंड हैंड कार खरीदी।

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!