मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, शुक्रवार को वाई-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

-सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराह्न में झमाझम बारिश के बीच वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन मैदान में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा तो वहां मौजूद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की।

पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस में पहुंचे। यहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न में सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का गुरुवार को वाराणसी दौरा स्थगित हो गया। अब केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार सुबह आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ-20 बैठक में शामिल होंगे।

श्रीधर/दिलीप

error: Content is protected !!