बिहार के पहले विद्युत लोको शेड का शुक्रवार को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर शुक्रवार को बेगूसराय को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अति आधुनिक और बिहार के पहले विद्युत लोको शेड का उद्घाटन करेंगे। अमेरिकी तकनीक से निर्मित भारत के इस सबसे आधुनिक लोको शेड में बिहार और झारखंड समेत पूर्वोत्तर भारत के तमाम रेल इंजन का मेंटेनेंस होगा। मेंटेनेंस के लिए दूर जाने से श्रम और समय के हो रहे अपव्यय पर बहुत हद तक रोक लगेगी। कभी एशिया के सबसे बड़े रेलवे यार्ड रहे गढ़हारा में 125 करोड़ से अधिक की लागत से बना लोको शेड तीन साल से अपने उद्घाटन और उद्धारक की बात जोह रहा था। जिस पर प्रधानमंत्री की नजर गई और उद्घाटन होने जा रहा है। 10 मई 2014 को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने गढ़हारा यार्ड में 250 हाई हॉर्स पावर के इस लोको शेड का शिलान्यास किया था। लेकिन करीब तीन साल पूर्व बन जाने के बाद भी उद्घाटन के लिए सार्थक पहल नहीं हो रहा था। 

इसके लिए अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा विकास मोर्चा के बैनर तले लगातार आंदोलन किया जा रहा था, अभी 20 दिनों से अधिक से स्थानीय युवा वहां घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन कर रहे थे। इससे पहले 10 जुलाई 2019 को जीएम ने सोनपुर डीआरएम को उद्घाटन मामले का समाधान करने का निर्देश दिया था। 28 नवम्बर 2019 को संसदीय कार्य मंत्रालय ने रेलवे के जीएम को इसके उद्घाटन के लिए लिखा था। लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। लेकिन आंदोलन उग्र होने केे बाद अब प्रधानमंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन किया जा रहा है। रेल विभाग द्वारा उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 

error: Content is protected !!