नगर निगम में हुए करोड़ों के घोटालों की जांच और वसूली की मांग

– पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग मण्डलायुक्त से मिले

झांसी(हि.स.)। नगर निगम झांसी में विगत वर्षों में हुए घोटालों की जांच कराकर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदारों, कर्मचारियों व एजेन्सियों से पैसों की वसूली किये जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डलायुक्त डा.आदर्श सिंह से मिला।

मण्डलायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सीएजी (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में नगर निगम द्वारा वर्ष 2018-19 में निगम द्वारा किये गये करोड़ो रुपये के भुगतान पर आपत्ति दर्ज की है। जिससे नगर निगम में करोड़ों का घपला उजागर हुआ है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शासनादेश के विपरीत करोड़ों की राशि का भुगतान मिलीभगत से कर जनता का पैसा लूटा गया है। बिना टेन्डर व बिना काम किये ठेकेदारों का भुगतान किया गया। स्मार्ट सिटी, सॉलिड वेस्ट, पार्किंग के ठेका संचालन और पेट्रोल व डीजल सहित विभिन्न खरीदों में हेराफेरी की शिकायतें सामने आ रही है। मनमाने ढंग से स्वीकृत कार्यों के उलट कई पार्कों में मिट्टी के कार्य कराये गये है। निर्माण कार्यों में दलित व अल्पसंख्यक बस्तियों की अनदेखी की गई है। नगर निगम द्वारा शासनादेश का हवाला देकर बेतहाशा हाउस टैक्स जनता से वसूला जा रहा हैं। हाउस टैक्स के आधार पर जल संस्थान जलकर ले रहा है। जनता को हाउस टैक्स हाफ किये जाने का झूठा सपना दिखाया जा रहा है। नगर निगम में हुए करीब तीस करोड़ के घोटाले की गहनता से जांच कराई जाये। सदन की बैठक में इस पर चर्चा हो, जनता के सामने सच लाने के लिये शवेत-पत्र जारी किया जाये। इस बड़े आर्थिक अपराध की ईडी व सीबीआई से जांच कराई जाये।

प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व पार्षद अरविन्द कुमार बबलू, शफीक अहमद मुन्ना, अनिल रिछारिया,अमीर चंद आर्य व रहीशउद्दीन आदि शामिल रहें।

महेश/मोहित

error: Content is protected !!