धान खरीद में शिथिलता पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ सोनभद्र व क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ कानपुर निलम्बित
-शिकायत मिलने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ फतेहपुर का स्थानान्तरण
लखनऊ (हि.स.)। पीसीएफ के प्रबध निदेशक मासूम अली सरवर ने धान खरीद में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ सोनभद्र एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ कानपुर को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पीसीएफ फतेहपुर की शिकायत मिलने पर इनको वहां से स्थानान्तरित कर दिया है।
प्रबन्ध निदेशक ने जनपद के सभी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि जिन भी धान खरीद केन्द्र पर धान खरीद में लापरवाही पायी जाये उन केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। धान खरीद के सम्बन्ध में जिन क्रय केन्द्रों पर किसानों की शिकायत आएगी तो वहां के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीद का कार्य मानक के अनुरूप करते हुए भुगतान निर्धारित समय में किया जाए।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पीसीएफ द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष 1435 धान क्रय केन्द्र पीसीएफ द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। पीसीएफ द्वारा अभी तक 1.65 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद की गई है।