ड्योढी घाट पर सामूहिक अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष सहित कई नेता
कानपुर(हि.स.)। घाटमपुर तहसील के महराजपुर में स्थित ड्योढी घाट पर साढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात सड़क हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले सहित कई विधायक शामिल हुए।
शनिवार को सड़क हादसे में मारे गए सभी 26 लोग कोरथा गांव के थे। रविवार को सुबह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी 26 लोगों के शवों को महराजपुर क्षेत्र में स्थित ड्योढी घाट तक एक-एक कर पहुंचाया। पुलिस विभाग के आलाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों ने कंधा देकर शव को घाट तक पहुंचाने में लगे रहे। यहां अन्तिम संस्कार शुरू किया गया। इस दौरान घाट पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ग्रामीणों का दर्द बांटने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, मंत्री राकेश सचान समेत अन्य कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी घाट पर पहुंचे। रविवार सुबह जब एक-एक करके शव कोरथा गांव पहुंचे तो चारो तरफ मातम नजर आ रहा था।
ड्योढी घाट पर शिवम पुत्र कल्लू (4), जानकी पुत्री कल्लू (5), मिथिलेश पत्नी सफीक (50), केशकली पति देशराज (40), पलक पुत्री राम आधार (4), अंजली पुत्री रामसजीवन (13), किरन पुत्री शिवनायक (15), खुशी पुत्री पुन्तीलाल, मनीषा पुत्री रामदुलारे (17), अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह (35), रामजानकी पत्नी छिद्दू (60), कलावती पत्नी रामदुलारे (50), विनीता पत्नी कल्लू (36), तारा देवी पत्नी केवट (50), रवि पुत्र शिवराम (10), छोटू पुत्र राम दुलारे (12), गीता सिंह पति शंकर सिंह (50), मायावती पत्नी रामबाबू (50), उषा पत्नी बृजलाल सिंह ( 45), शिवानी पुत्री राम खेलावन (12), रानी पत्नी राम शंकर (50), सुनीता पुत्री रंपत निषाद (15), पार्वती पत्नी सियाराम (65), बिंदिया पुत्री राजू (3), प्रीति पुत्री राजाराम (18), सोनिका पुत्री राजाराम (18) के शवों को अन्तिम संस्कार किया गया।
राम बहादुर