अग्निपथ योजना के विरोध के चलते पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 45 से अधिक ट्रेनें रद्द

लखनऊ (हि.स.)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने एहतियात बरतते हुए शनिवार को लखनऊ होकर चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस,12565

दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस,02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 45 से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अगल शहरों के बीच चलने वाली सबसे अधिक ट्रेनें हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते एहतियात बरतते हुए शनिवार को लखनऊ होकर चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस,12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस,02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस,15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह से शनिवार को 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस,12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस,15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस, 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05444/05443 मऊ-छपरा-मऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05124/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05122/05121 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05439/05442 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस, 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

दीपक

error: Content is protected !!