प्रयागराज में लापरवाही बरतने पर तीन ​​निरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मी निलंबित

 प्रयागराज। जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर बरती गयी लापरवाही पर नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें तीन ​​निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी शामिल है। 
पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कानून व्यवस्था के संबंध में बरती गयी लापरवाही के के चलते प्रभारी निरीक्षक करेली अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक अतरसुईया संदीप मिश्रा, थाना करेली निरीक्षक नागेन्द्र कुमार नागर, उपनिरीक्षक गोपनीय गौरव तिवारी, थाना करेली उपनिरीक्षक प्रेम कुमार, थाना कोरावं उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार यादव, थाना नवाबगंज उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार राय, थाना नवाबगंज उपनिरीक्षक इबरार अंसारी और मुख्य आरक्षी राम प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया था। उन पर भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप लगे थे। वहीं लखनऊ के पुलिस उपायुक्त सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज बनाया गया है।

 

error: Content is protected !!