UP News : सड़क किनारे रहने वाले मजदूरों के 41 परिवार को दिया गया घर, हटा अतिक्रमण
वाराणसी (हि.स.)। सड़क किनारे झुग्गी, झोपड़ियों में अवैध रूप से रह रहे मजदूरों के लिए डूडा ने आश्रय योजना में बुधवार को घर दिया। मजदूरों के 41 परिवारों को अकथा सारनाथ में निर्मित आवासों में बसाया गया। मजदूरों का सामान शिफ्ट कराने के लिए 40 श्रमिक एवं सफाई कर्मियोें परिवहन के लिये 20 टाटा मैजिक की व्यवस्था भी प्रशासन ने उपलब्ध कराया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर, उप जिलाधिकारी सदर, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम, परियोजना अधिकारी डूडा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं नगर निगम के जोनल अधिकारी मय अतिक्रमण हटाओ सचल दल और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ कैण्ट से पड़ाव तक राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य के लिए अतिक्रमण हटवा रहे थे।
इसी क्रम में वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से निर्माणाधीन कज्जाकपुरा ओवर ब्रिज तक रेलवे लाइन के किनारे वर्षो से झुग्गी झोपड़ियों में अवैध रूप से रह रहे मजदूरों के दर्द को देख उन्हें पहले आश्रय योजना में घर उपलब्ध करा कर अतिक्रमण को हटाया गया। विस्थापन कार्य से पूर्व राजस्व विभाग की टीम ने विधिवत् क्षेत्र में कैम्प लगाकर मजदूरों की समस्याओं को सुना। जिसके उपरान्त इनको विस्थापित कराया गया।