UP News : स्नातक और शिक्षक प्रत्याशियों की चुनावी तैयारियों को स्वतंत्र देव ने परखा

-बैठक में पार्टी के प्रभारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश, विधान सभावार जिम्मेदारी

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियों को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने परखा। सोमवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में शामिल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रभारी हर विधानसभा में मतदाताओं का सम्मेलन कर शत प्रतिशत पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रेरित करे। जिससे पार्टी प्रत्याशी अधिक से अधिक मतों से विजयी हो सके। बैठक में पार्टी प्रत्याशियों को जीताने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया। बैठक में स्नातक सीट से प्रत्याशी केदारनाथ सिंह एवं शिक्षक सीट से प्रत्याशी चेत नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य,काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी,राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, स्नातक वर्ग मिर्जापुर के प्रभारी अमित पांडेय, शिक्षक वर्ग के मिर्जापुर प्रभारी जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज जो बनारस में बदलाव नजर आ रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों का ही देन है। प्रधानमंत्री ने काशी में आज 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास की ओर एक कदम और बढ़ाया है। काशी के लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री पर है। बदलते बनारस की तस्वीर दुनिया देख रही है, यह सब बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य, शौचालय, बिजली, सड़क निर्माण से लेकर अन्य विकास के कार्य लगातार हो रहे है। बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं। उन्होंने बिहार को जंगल राज से मुक्त कर विकास का कार्य किया है। 

error: Content is protected !!