UP News :वीडियो गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने बाप को घोंपा चाकू, खुद भी गला काटा

मेरठ (हि.स.)। खरखौदा थाना क्षेत्र में गुरुवार को वीडियो गेम खेलने से मना करने पर एक युवक ने अपने पिता को चाकू घोंंप दिया। इसके बाद युवक ने अपना गला भी काट लिया। दोनों बाप-बेटों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। 

खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर काॅलोनी का रहने वाला 28 वर्षीय आमिर गुरुवार दोपहर को अपने मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। उसके पिता इरफान ने आमिर को वीडियो गेम खेलने से मना किया और डांट दिया। जिसके बाद युवक गुस्सा हो गया और उसने सब्जी काटने का चाकू अपने पिता की गर्दन पर मार दिया। इसमें इरफान घायल हुआ। पिता को चाकू मारने के बाद आमिर ने अपना गला भी काट डाला। घर से चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। दोनों घायलों को लेकर मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। वहां पर आमिर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक रोगी है और मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!