UP News : रिकवरी एजेंट के हत्यारोपी को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
प्रादेशिक डेस्क
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रिकवरी एजेंट के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर दिनदहाड़े रिकवरी एजेंट के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी केस में कृष्ण प्रकाश यादव उर्फ लल्ला यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव निवासी ग्राम भटपुरा थाना किच्छा जनपद उधमसिहंनगर भी नामजद था। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के स्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण प्रकाश यादव उत्तराखण्ड से मिलकखानम की ओर से मोटर साइकिल से आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना स्वार पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम को भी पुरैनिया बाग तिराहे पर बुलाया लिया गया। पुलिस संयुक्त रुप से मिलक खानम स्वार मार्ग के पुरैनिया बाग तिराहे पर चैकिंग कर रही थी तभी मोटरसाइकिल को आते देख मुखबिर ने इशारा किया। इस पर पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर भी झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। एएसपी डॉ.संसार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तमंचे की नाल और मौके से एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढें : दहेज हत्या में पति को उम्र कैद, सास को दस साल की सजा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com