UP News : मनरेगा का बजट बढ़ने से हर गांव, हर हाथ को मिलेगा रोजगार : मेनका गांधी
सुलतानपुर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मनरेगा का बजट 8500 करोड़ से बढाकर 15 हजार करोड़ करने पर अब गांवों में हर हाथ को काम व रोजगार मिलेगा।
मेनका गांधी ने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सोमवार को अलीगंज टोल प्लाजा पर ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने अटलांटिक रूट पर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए 16 हजार किलोमीटर की ऐतिहासिक उड़ान भरकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
मेनकागांधी भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा के यहाँ तेरहवीं कार्यक्रम में विवेकनगर पहुँची और उनके पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और ढाढ़स बंधाया। लंभुआ के ग्राम लोटिया स्थित आश्रम भी गयी और संत अखिलेश मिश्रा से मिलकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।