UP News : मजदूरों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
– दर्जन भर घायल यात्रियों को भेजा गया अस्पताल
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों को लेकर आगे चल रही बस में तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक गुमटी (छोटी दुकान) में जा घुसी। गुमटी में सो रही महिला की हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बस चालक सहित दर्जन भर यात्री भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
बांदा से उन्नाव जा रही 40 मजदूरों से भरी बस घाटमपुर थाना क्षेत्र के आचे मोहाल पश्चिमी के नजदीक तेजी से दौड़ रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार सीधे बस में टक्कर मार दिया, जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक गुमटी से जा टकराई। इस दौरान गुमटी चलाने वाली सो रही 60 वर्षीय महिला शांति देवी हादसे का शिकार हो गयी। गंभीर रुप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक सहित घायल एक दर्जन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक पूजा सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर फरार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।