UP News : बढ़ती बेरोजगारी पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की बूट पॉलिश

मेरठ (हि.स.)। बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विरोध का अनूठा रास्ता अपनाते हुए सड़क चलते लोगों के जूतों पर पॉलिश की।

एनएसयूआई के पदाधिकारी रोहित राणा के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों ने कमिश्नरी के गेट के बाहर धरना दिया। अपने साथ ब्रश और बूट पॉलिश लेकर धरना दे रहे छात्रों ने सड़क पर चलते लोगों के जूतों पर पॉलिश की। छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बढ़ती बेरोजगारी पर विरोध जाहिर किया। 
रोहित राणा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। आज केंद्र में भाजपा की सरकार आए सात वर्ष से अधिक का समय हो गया है। लेकिन इन सात सालों में कुल दो करोड़ युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली। ऐसे हालात में पढ़े-लिखे डिग्रीधारी छात्रों को बूट पॉलिश करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रों ने इसे केंद्र सरकार की नाकामी बताते हुए सरकार से अपना वादा पूरा किए जाने की मांग उठाई।

error: Content is protected !!