UP News : बेरहम बाप ने चार वर्षीय बेटी की गला दबाकर की हत्या

गाजियाबाद (हि.स.)। दिल्ली से सटी खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार की रात में एक शख्स ने अपनी चार वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि घरेलू विवाद में पति से लड़कर गयी अपनी मां व भाई को याद करके रोती रहती थी। पुलिस ने कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें पिछले एक सप्ताह के दौरान गाजियाबाद में भाई द्वारा भाई की हत्या के दो मामले प्रकाश में आ चुके हैं। रिश्तों के कत्ल का यह तीसरा मामला है।  
खोड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने देर रात बताया कि वासुदेव गुप्ता पुत्र भुवाल प्रसाद गुप्ता खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन अर्चना एंक्लेव में अपनी पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री के साथ रहता है। वह लोडर का चालक है। 25 दिन पहले वासुदेव की पत्नी घरेलू विवाद के कारण पुत्र को लेकर अपने घर चली गई और करीब 4 वर्षीय पुत्री सोनी को घर पर ही छोड़ गई। घर पर कोई और नहीं होने के कारण वासुदेव अपनी पुत्री को लोडर पर ही साथ ले जाता था, लेकिन मासूम बच्ची अपनी मां और भाई को याद कर रोती थी। इससे वासुदेव गुप्ता बेहद परेशान रहने लगा और गुरुवार की रात जब वह अपने काम से वापस लौटा तो सोनी फिर से रोने लगी। इसी दौरान वासुदेव ने पुत्री का गला दबाया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद वासुदेव के भाई के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

error: Content is protected !!