UP News : पुलिस भर्ती परीक्षा में हल उत्तर पुस्तिका सीट के साथ अभ्यर्थी सहित चार गिरफ्तार

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में हल उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के साथ अभ्यर्थी सहित चार लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। चारों की निशानदेही पर  90 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक प्रश्न पत्र पुस्तिका, एक उत्तर पुस्तिका, एक हल प्रश्नोत्तरी की छाया प्रति, एक परिचय पत्र भी बरामद हुआ है। 

रविवार को गिरफ्तार युवकों को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा 2016 में शनिवार को रोहनिया मनियारीपुर स्थित शिवम् इण्टर कालेज में दूसरी पाली की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक मिर्जापुर के क्राइम ब्रांच प्रभारी ने मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना  थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर निवासी गोविंद कुमार को हल उत्तर पुस्तिका सीट के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में गोविन्द ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार सिंह इस कालेज में सहायक परीक्षा प्रभारी हैं।  उन्होंने उससे 90 हजार रुपये लिए और हल उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक रोहित सिंह के माध्यम से उपलब्ध करायी थी। 
रोहित सिंह को कुलदीप कुमार पटेल ने कालेज में फर्जी इलेक्ट्रीशियन का परिचय पत्र बनाकर ड्यूटी पर लगाया था। इस उत्तर पुस्तिका की पर्ची रोहित सिंह ने कक्ष निरीक्षक को ले जाकर दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीम की दबिश जारी रही। आरोपितोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार और रविवार को भी परीक्षा हुई। पुरूष और महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा हो रही है। परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने पेपर सॉल्व कर उत्तर मोबाइल में भेजा। उसी उत्तर को कागज की पर्ची बनाकर गोविंद को रोहित सिंह ने दिया था।

error: Content is protected !!