UP News : पति-पत्नी समेत छह शातिर बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि.स.)। कवि नगर पुलिस रविवार को सी ब्लॉक में गार्डों को नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी लेकर फरार होने वाले कारोबारी के नौकर व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एटीएम बदल कर ठगी करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा ने बताया कि कवि नगर के सी ब्लॉक में 11 दिसम्बर की रात को कारोबारी नरेश का पूरा परिवार दिल्ली समारोह में गया था। घर पर सुरक्षा के लिए गार्ड छोड़े गए थे। इस बीच उनके नौकर ने सभी गार्डों को चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया था। जब सभी नौ गार्ड बेहोश हो गए तो वह लाखों रुपए के जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच पड़ताल की पता लगा कि घटना को कारोबारी के नौकर व उसकी पत्नी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने लाल कुआं के पास से आरोपित जनक शाही व उसकी पत्नी तुलसी को गिरफ्ताद कर लिया। दोनों इंदिरापुरम की औलाद घड़ी में रह रहे थे। आरोपितों का साथी गणेश धन बहादुर जैन खान और उसकी पत्नी फरार हैं। गाजियाबाद। उधर पुलिस ने सीधे-साधे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में मदद के नाम पर लगने वाले चार ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 43 एटीएम कार्ड 35 हजार की नकदी बरामद किया। गिरफ्तार ठगों में नसबंदी कॉलोनी निवासी अलाउद्दीन, मुनीश, शहजाद शादी और साहिल है। यह लोग दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे और सैकड़ों लोगों को अब तक लाखों का चूना लगा चुके है।

error: Content is protected !!